हेमंत ने सीएम पर बोला राजनीतिक हमला, कहा
दुमका : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं मुख्य विपक्ष झामुमो में शब्दों के तीर खूब चल रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कटाक्ष के दूसरे दिन ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन पर राजनीतिक हमला बोला है. हेमंत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फोटो कॉपी हैं. जो काम दिल्ली व […]
दुमका : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं मुख्य विपक्ष झामुमो में शब्दों के तीर खूब चल रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कटाक्ष के दूसरे दिन ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन पर राजनीतिक हमला बोला है. हेमंत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फोटो कॉपी हैं. जो काम दिल्ली व यूपी में होता है, वह अगले दिन झारखंड में होता है.
रबर स्टांप की तरह…
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रबर स्टांप की तरह हैं. उन्होंने अपने खिजुरिया स्थित आवास में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा है कि ये लोग (राज्य सरकार) खुद महाजन के हिस्से हैं. अभी झारखंड में हाथी उड़ाओ अभियान हुआ, जिसमें 400 करोड़ों रुपये खर्च हुए. हेमंत ने लिट्टीपाड़ा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर 2016 में एक अफसर ने प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन इस मामले में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं.
धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में विधायक संजीव सिंह का नाम आने पर हेमंत ने कहा कि सिंह मेंशन के खिलाफ जाने और विधायक संजीव सिंह के गिरफ्तारी को लेकर सरकार हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, गैंगवार, बलात्कार यही हो रहा है.
उन्होंने लिट्टीपाड़ा को सबसे पिछड़ा प्रखंड बताये जाने पर जवाबी सवाल उठाया कि क्या विकास विधायक मद से होता है? यही सरकार है, जिसने झारखंड को विकास के नाम पर निवेश के नाम पर अव्वल राज्य बताया था. उन्होंने कहा कि पहाड़िया बटालियन की नियमावली मेरी सरकार ने बनायी, जिस जलापूर्ति योजना की बात ये करते हैं उसकी शुरुआत हमने की.
हेमंत सोरेन ने गुरुजी को अपने ही घर में बंद रखे जाने के सीएम के बयान के जवाब में रघुवर दास आधारहीन बातें कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुजी का नाम लेना अब इनके लिए मजबूरी है. उनका नाम लिये बिना झारखंड की धरती पर पैर नहीं रख सकते. हेमंत ने कहा कि गुरुजी अपने तरीके से आयेंगे और अपना काम करेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व जिला सचिव शिव कुमार बास्की मौजूद थे.