लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर रघुवर ने की समीक्षा बैठक, तय हुई आगे की रणनीति
undefinedundefined दुमका : दुमका के राजभवन में मुख्यमंत्री रघुवर दासने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान बूथ मेनेजमेंट की रणनीति बनायी गयी. बैठक में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री डा लूईस मरांडी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू भी मौजूद थे. बैठक के संबंध में कृषि मंत्री […]
undefinedundefined
दुमका : दुमका के राजभवन में मुख्यमंत्री रघुवर दासने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान बूथ मेनेजमेंट की रणनीति बनायी गयी. बैठक में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री डा लूईस मरांडी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू भी मौजूद थे.
बैठक के संबंध में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मीडिया से कहा कि हमने अपनी चुनावी तैयारियाें का जायजा लिया और आगे की रणनीति बनायी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोग वोट देने को निकलें. क्या रणनीति बनी, इस सवाल को रणधीर सिंह ने टालते हुए कहा कि वे इसका मीडिया में उल्लेख नहीं कर सकते हैं.
लिट्टीपाड़ा सीट सत्ता में होने के कारण भाजपा के लिए, जबकि परंपरागत रूप से इस सीट पर झामुमाे का कब्जा होने के कारण उसके लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. लोग इस चुनाव को रघुवर दास सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन पर लोगों की प्रतिक्रिया के रूप में भी देख रहे हैं.
यह सीट झामुमो के विधायक डॉ अनिल मुर्मू के निधन के कारण खाली हुई है. यहांनौ अप्रैल को मतदान होना है.