पीएम के हाथों छह को खुलेगा संताल के विकास का द्वार: सीएम
दुमका में पत्रकारों को सीएम रघुवर दास ने किया संबोधित दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झामुमो द्वारा उठाये गये सवाल को हास्यास्पद बताया है और कहा है कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाली झामुमो लगभग चार दशक से राजनीति कर रही है. इसीलिये उनके नेताओं […]
दुमका में पत्रकारों को सीएम रघुवर दास ने किया संबोधित
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झामुमो द्वारा उठाये गये सवाल को हास्यास्पद बताया है और कहा है कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाली झामुमो लगभग चार दशक से राजनीति कर रही है. इसीलिये उनके नेताओं को इतना तो पता होना ही चाहिए कि आचार संहित जिले के आधार पर लगता है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र के आधार पर नहीं. राजभवन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर आचार संहिता केवल दो जिले पाकुड़ और दुमका में ही लगी है.
सीएम ने बताया कि आचार संहिता की वजह से दुमका-पाकुड़ को छोड़ अन्य 22 जिलों के महिला मंडल को कैशलेस झारखंड बनाने के लिए स्मार्ट फोन दिये जायेंगे. इसी तरह पहाड़िया बटालियन में नियुक्ति पाने वाले युवाओं में से इन दो जिलों के युवाओं को बाद में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. संतालपरगना के विकास का द्वार पीएम के हाथों 6 अप्रैल को खुलेगा. जनता इसे लेकर काफी उत्साहित है.
2000 करोड़ के गंगा पुल निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक सामाजिक गतिविधियां बढ़ेगी. बंदरगाह भी बनेगा, पूर्वोतर राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश-म्यांमार के लिए भी व्यापार का द्वार खुलेगा. तीन चार साल में संप राज्य के अन्य प्रमंडलों की बराबरी में आयेगा और विकास के साथ परिवर्तन करेगा.
दुमका के जिला खनन पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई
सीएम ने दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिले के खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने के मामले में कहा है कि ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. वे रांची लौटकर विभाग के सचिव से इसकी जानकारी लेंगे. सीएम ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचारियों की कोई गुंजाइश नहीं है. चाहे नेता हों, अधिकारी या फिर छोटे कर्मचारी. एसीबी ऐसे सभी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई कर रही है.
हज हाउस घोटाला : दो महीने में आयेगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हज हाउस में हुए घोटाले की जांच एसीबी कर रही है. एक-दो महीने के अंदर उसकी भी रिपोर्ट आ जायेगी. उसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन सबको होटवार जेल भेजा जायेगा. हज हाउस की स्थिति ऐसी थी कि वह कभी भी गिर सकता था. जिससे जान माल की क्षति हो सकती थी. सीएम ने कहा कि करीब 62-63 करोड़ की लागत से देश का बेहतर हज हाउस झारखंड सरकार बना रही है, जिसका शिलान्यास राष्ट्रपति द्वारा किया जायेगा. झारखंड प्रदेश में रवींद्र भवन का भी निर्माण किया जायेगा. यह 167 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. राष्ट्रपति द्वारा इसका दो अप्रैल को शिलान्यास किया जायेगा.