धूमधाम से की गयी चैती काली की पूजा
श्रद्धा. विभिन्न मंदिर परिसर ढोल-ढाक की आवाज व मां के जयकारों से गूंजा बासुकिनाथ : चैती काली की पूजा-अर्चना प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में ढोल-ढाक के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ. जरमुंडी नीचे बाजार स्थित मंदिर में पिछले 195 वर्षों से माता काली की वार्षिक ग्वाली चैती पूजा 22 गांवों के ग्रामीणों द्वारा की […]
श्रद्धा. विभिन्न मंदिर परिसर ढोल-ढाक की आवाज व मां के जयकारों से गूंजा
बासुकिनाथ : चैती काली की पूजा-अर्चना प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में ढोल-ढाक के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ. जरमुंडी नीचे बाजार स्थित मंदिर में पिछले 195 वर्षों से माता काली की वार्षिक ग्वाली चैती पूजा 22 गांवों के ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है. इस मंदिर में माता काली व माता दुर्गा की पूजा होती है.
इस पूजा में पिछले पांच दिनों से इलाके के लोग नियम संयम से रह रहे थे. पांच दिनों तक मंदिर में माता के समक्ष महिलाओं द्वारा माता के भक्ति गीत गाये गये. संध्या समय ग्रामीण महिलाओं द्वारा धूप-दीप व आरती की गयी. आरती की पंडित श्यामा चरण झा द्वारा विधि-विधान से माता की पूजा करायी गयी. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. इलाके के लोगों ने माता के समक्ष दंडवत प्रणाम किया.