दुमका: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण से संबंधित योजना की समीक्षा हुई. मनरेगा में मजदूरों के खातों पर आधार सीडिंग करने का निदेश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत किये गये डोभा को जल्द ही पूर्ण करने का निदेश दिया. सभी प्रखण्डों को मानव दिवस हर माह लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया. घर-घर में शौचालय बन जाये, यह बात उपायुक्त द्वारा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कही.
प्रधान मंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा योजनाबद्ध होकर कार्य करने का निदेश दिया. बैठक में डीडीसी शशि रंजन, डीपीआरओ शिवनारायण यादव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.