प्रशासन की लापरवाही के कारण राशन से वंचित हैं ग्रामीण

शिकारीपाड़ा: प्रखंड के जामुगुडिया पंचायत के उपमुखिया हेमंत साहा ने गुरुवार को पंचायत भवन मे तालाबंदी को लेकर बीडीओ के नाम से प्रखंड के प्रधान सहायक को आवेदन दिया. जिसमें उपमुखिया श्री साहा ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जामुगुड़िया पंचायतवासी करीब एक वर्ष से राशन से वंचित है. जिससे आक्रोशित हो कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 10:44 AM
शिकारीपाड़ा: प्रखंड के जामुगुडिया पंचायत के उपमुखिया हेमंत साहा ने गुरुवार को पंचायत भवन मे तालाबंदी को लेकर बीडीओ के नाम से प्रखंड के प्रधान सहायक को आवेदन दिया. जिसमें उपमुखिया श्री साहा ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जामुगुड़िया पंचायतवासी करीब एक वर्ष से राशन से वंचित है. जिससे आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने पंचायत भवन मे ताला बंदी की तथा एक सप्ताह के दौरान किसी प्रकार की पहल नही होने पर आपूर्ति गोदाम मे ग्रामीणों द्वारा ताला बंदी करने का प्रस्ताव लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पंचायत के 286 लाभुकों की राशन कार्ड में त्रुटि रहने के कारण सुधार के दिया गया था.एक वर्ष बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर 29 अप्रैल 2016 को धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था तथा संबंध मे आवेदन 7 सितंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया था. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मौके पर उपमुखिया के साथ गैबरियल मरांडी, संतोष कुमार भगत व ग्रामीण शामिल थे. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि विभाग द्वारा राशनकार्ड का पोर्टल बंद किया गया है. पोर्टल खुलते ही जामुगुड़िया पंचायत के 286 राशन कार्ड तथा प्रखंड के अन्य भागो के राशन कार्ड से वंचित परिवारों का कार्ड बनवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version