राजद ने पाकुड़ जिला अध्यक्ष को किया निष्कासित

दुमका : राष्ट्रीय जनता दल पाकुड़ के जिला अध्यक्ष गोपीन हेंब्रम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने केबी वाटिका में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी लिट‍्टीपाड़ा चुनाव में झामुमो के साथ है, बावजूद गोपीन हेंब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 10:45 AM
दुमका : राष्ट्रीय जनता दल पाकुड़ के जिला अध्यक्ष गोपीन हेंब्रम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने केबी वाटिका में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी लिट‍्टीपाड़ा चुनाव में झामुमो के साथ है, बावजूद गोपीन हेंब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत पर पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गयी है. श्री राणा ने कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासी वर्तमान सरकार की कारगुजारियों से नाराज है. जिस उद‍्देश्य से झारखंड राज्य का गठन हुआ था, वह ऐसी नीतियों वाली सरकार से पूरा होना संभव नहीं है.

श्री राधा ने कहा कि सरकार पंचायत के मुखियाओं को शराब दुकान लगवाने का पावर देकर आदिवासी क्षेत्र में शराब की गंगा बहाने का योजना बना रही है. मौके पर प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, भूतनाथ यादव, प्रवीर कुमार वर्मा, असलम परवेज, जितेश कुमार दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version