जनता से अपील : अस्मिता बचाने को सिखायें सबक

दुमका: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर गोपीकांदर प्रखंड के छतरचुंआ में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हक व अधिकार को बचाने के लिए क्षेत्र की जनता को अब जागना होगा. इन दोनों को बचाने की ताकत न तो झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 10:46 AM
दुमका: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर गोपीकांदर प्रखंड के छतरचुंआ में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हक व अधिकार को बचाने के लिए क्षेत्र की जनता को अब जागना होगा. इन दोनों को बचाने की ताकत न तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास है और न ही भाजपा के पास.

श्री मरांडी ने कहा कि 2006 से 2014 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा-भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग सरकार बनायी और मिलकर भी सरकार चलाया. उस समय जो नियुक्ति हुई थी उन सारी नियुक्तियों में बाहरी लोगों को बहाल किया गया. धरती पुत्रों को हक, अधिकार व रोजगार दिलाने के लिए इन दोनों दलों ने कभी नहीं सोचा.

श्री मरांडी ने अंतिम बेला में कई जनसभा को संताली में भी संबोधित किया. कहा कि भाजपा-झामुमो से आदिवासियों-मूलवासियों का हक और अधिकार नहीं बचेगा. हमारी अस्मिता नहीं बचेगी. इसलिए हमारी अस्मिता को बचाने के लिए इन दोनों दलों को सबक सिखाना होगा.