वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में झारखंड की बेटी ने टॉप किया है. यह उपलब्धि इसलिए और खास है क्योंकियह बेटी वंचित समुदाय माने जाने वाले आदिवासी वर्ग से आती है.विश्वविद्यालय के आयेपीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम मेंपार्वती का नाम शीर्ष पर है और उन्होंने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किये हैं.
देश केइस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ही पार्वतीतिर्की ने स्नातक अौर स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने बीएययू ने हिंदीऑनर्स करने के बाद हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
वह झारखंड की रहने वाली हैं और उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, मसलिया, गुमला से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. उनके चयन पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.