बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सरकार की मंशा पर उठाया सवाल, कहा – बंदरबांट के लिए बन रहा बंदरगाह

दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि साहेबगंज में गंगापुल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. पांच महीने और वे सीएम रहते तो उसी वक्त टेंडर हो गया होता. वे नार्थ इस्ट काे संताल परगना से जोड़ना चाहते थे. इसलिए उस वक्त पुल के डिजाइन को भी उन्होंने एप्रुव किया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 4:54 PM

दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि साहेबगंज में गंगापुल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. पांच महीने और वे सीएम रहते तो उसी वक्त टेंडर हो गया होता. वे नार्थ इस्ट काे संताल परगना से जोड़ना चाहते थे. इसलिए उस वक्त पुल के डिजाइन को भी उन्होंने एप्रुव किया था तथा इसकेलिए गोविंदपुर-साहेबगंज पथ की परियोजना भी बनवायी थी. हालांकि उन्होंने बंदरगाह बनाये जाने कोफिजूल कार्य बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री नेकहा कि यह प्रोजेक्ट सरवाइव नहीं करेगा. गंगा बिहार से बंगाल तक इतना छिछला हो चुकी है और गहराई इतनी घट गयी है कि जलपोत इसमें चल ही नहीं पायेंगे. उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह सिर्फ ठेकेदारी व बंदरबांट के लिए बन रहा है. प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्रीय समिति सदस्य छोटो मुर्मू व पिंटू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट‍्टू व अल्पसंख्यक मोरचा के जमील अख्तर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version