40 मतदान केंद्रों के लिये पोलिंग पार्टी रवाना

लिट्टीपाड़ा उप चुनाव. इंतजार की घड़ियां खत्म, गोपीकांदर के वोटर आज डालेंगे वोट दुमका : लिट्टीपाड़ा- 04 (अजजा) विधानसभा उपचुनाव में दुमका जिलांतर्गत पड़नेवाले चालीस मतदान केन्द्रों के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का पार्टी मिलान करने के बाद उन्हें उनके कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया. इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में प्रत्येक मतदान केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:53 AM

लिट्टीपाड़ा उप चुनाव. इंतजार की घड़ियां खत्म, गोपीकांदर के वोटर आज डालेंगे वोट

दुमका : लिट्टीपाड़ा- 04 (अजजा) विधानसभा उपचुनाव में दुमका जिलांतर्गत पड़नेवाले चालीस मतदान केन्द्रों के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का पार्टी मिलान करने के बाद उन्हें उनके कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया. इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक पीठासीन पदाधिकारी सहित पांच मतदानकर्मियों को नियुक्ति पत्र, मतदान से संबंधित सामग्री, कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट हस्तगत कराया गया. सुबह ही मतदानकर्मियों को प्रस्थान करने से पूर्व सभी सेक्टर पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ इवीएम प्राप्त करने हेतु पाकुड़ के लिए प्रस्थान कर दिया गया था.
डीसी ने बताया कि कलस्टर पर मतदानकर्मी अपने सेक्टर पदाधिकारी से इवीएम प्राप्त करेंगे. डीसी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदानकर्मी दो दिनों में जितनी कुशलता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे, चुनाव की सफलता उस पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा कि दुमका जिला अंतर्गत 40 मतदान केंद्रों को 9 कलस्टरों में बांटा गया है.
कलस्टर तक पैदल ही लौटने का निर्देश
मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कलस्टर से मतदान केंद्र जाने एवं मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र से कलस्टर तक आने के लिए मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं करना है, हर हाल में उन्हें ये यात्रा पैदल ही करनी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. 8 कंपनियां लगातार एक सप्ताह से सघन गश्त में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी भी सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करें. कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी इवीएम के साथ कलस्टर आयेंगे तथा निगरानी में कलस्टर से इवीएम के साथ पाकुड़ के लिए रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version