11 को सीसीएस करेगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण
14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर जन पुस्तकालय से निकलेगी रैली दुमका : छात्र चेतना संगठन जिला इकाई की बैठक स्थानीय संगठन कार्यालय में कार्यकर्ता अमित यादव एवं राहुल चौरसिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से उदयकांत पांडे एवं संतालपरगना प्रभारी राजीव मिश्रा उपस्थित थे. बैठक में संगठन के […]
14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर जन पुस्तकालय से निकलेगी रैली
दुमका : छात्र चेतना संगठन जिला इकाई की बैठक स्थानीय संगठन कार्यालय में कार्यकर्ता अमित यादव एवं राहुल चौरसिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से उदयकांत पांडे एवं संतालपरगना प्रभारी राजीव मिश्रा उपस्थित थे. बैठक में संगठन के भावी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. संप प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन 11 अप्रैल को सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व 14 अप्रैल को बाबा साहब के जयंती पर जन पुस्तकालय से रैली निकाली जायेगी.
रैली पूरे शहर भर में भ्रमण कर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी. श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन की नगर स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के लिए नगर एवं वार्ड इकाई का गठन भी इसी माह के मध्य में की जाएगी. कहा कि संगठन के नगर इकाई के द्वारा शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में क्विज की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने संगठन में सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाये रखने की अपील की. वहीं प्रदेश संगठक श्री पांडे ने कहा कि छात्र चेतना संगठन सभी वर्ग एवं धर्म के युवा का संगठन है. जो सामाजिक समरसता को बरकरार बनाए रखती है. मौके पर यश राज वर्मा, दुर्गेश कुमार, सौरव दे, संजीत कुमार पासवान, मृत्युंजय कुमार, पियूष कुमार, विजय पॉल, रोहित कुमार, सुबोध यादव, प्रतिक राज, इमरान खान, पवन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.