बासुकिनाथ : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरमुंडी प्रखंड के खरबिला गांव में पंचायतस्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश मंडल, खरबिला पंचायत के उषारानी हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिप सदस्य ने शिविर में पंचायत के 144 बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर एवं चूल्हा नि:शुल्क वितरण किया. एचपी गैस एजेंसी के कर्मियों ने लाभुकों को सुरक्षा की जानकारी दी तथा रसोई गैस के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दिया.
पंचायत स्तरीय इस शिविर में लोगों ने जॉब कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सफेद कार्ड, किसान निबंधन फाॅर्म, एवं अनुदान पर पाइप लेने के लिए आवेदन दिया. जिप सदस्य ने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. गैस एजेंसी के डीलर मनोज विल्सन मुमू एवं अन्य कर्मियों ने गैस चुल्हे का सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी दी. मौके पर बाल किशोर मंडल, कृष्णकांत तिवारी, विरेंद्र दास, अरूण मोदी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.