दुर्घटना में एक की मौत व 10 घायल
हादसा. बकरी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित ऑटो छह फीट गहरे गड्ढे में गिरी काठीकुंड : काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग स्थित शहरजोड़ी हाट के पास यात्री से भरी ऑटो पलटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए […]
हादसा. बकरी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित ऑटो छह फीट गहरे गड्ढे में गिरी
काठीकुंड : काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग स्थित शहरजोड़ी हाट के पास यात्री से भरी ऑटो पलटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए रिंचि अस्पताल ले जाया गया था, जहां 60 वर्षीय पेरुन बीबी की हालत नाजुक देखते हुए उसे दुमका रेफर कर दिया गया था. दुमका में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ऑटो यात्रियों को लेकर काठीकुंड बाज़ार की ओर जा रही थी.
अचानक बीच रास्ते में बकरी आ जाने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ऑटो 6 फीट गड्ढे खेत में पलट गयी. घटना में आमगाक्षी निवासी फातिमा बीबी, सकीला बीबी, मुड़भंगा निवासी बाहा हेम्ब्रम, रीमा टुडू, भोगताडीह निवासी अशोक सोरेन को गंभीर चोट आयी. वहीं तीन अन्य को हल्की चोट आयी. अशोक सोरेन का हाथ टूट जाने से उसे रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है.
60 वर्षीय पेरुन बीबी की मौत दुमका इलाज कराने जाने के क्रम में हुई