अंचल नाजिर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
साढे आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप सरैयाहाट : सरैयाहाट अंचल के नाजिर अरविंद्र ठाकुर के खिलाफ चौकीदारों से करीब साढे आठ लाख रुपये की ठगी करने के मामले में सोमवार को कांड संख्या 27/17 धारा 409, 419 व 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चौकीदार संतोष यादव […]
साढे आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप
सरैयाहाट : सरैयाहाट अंचल के नाजिर अरविंद्र ठाकुर के खिलाफ चौकीदारों से करीब साढे आठ लाख रुपये की ठगी करने के मामले में सोमवार को कांड संख्या 27/17 धारा 409, 419 व 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चौकीदार संतोष यादव सहित अन्य चौकीदारों ने पिछले दिनों सरैयाहाट थाना में आवेदन देकर अंचल नाजिर पर कार्रवाई करने की मांग की थी़
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कई वर्षों से लंबित एसीपी एरियर का लाभ राज्य सरकार द्वारा हाल ही में चौकीदारों को भुगतान किया गया है़ जिसमें अंचल नाजिर ने एरियर बिल वाउचर पास कराने को लेकर सभी चोकीदारों से बिल राशि का 20 प्रतिशत लगभग साढे आठ लाख रुपये की अवैध वसूली की थी.
साथ ही नाजिर ने कई चौकीदारों से अपने बेटे के खाते में चेक के माध्यम से राशि ली गयी है.
् जिस किसी चौकीदारों ने कमिश्न की राशि किसी कारण नहीं दे पाया. उनका बिल रोक दिया गया है़ बताया गया कि चौकीदारों को डेढ़ से तीन लाख तक का एसीपी लाभ मिला है़
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल नाजिर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर लिया गया है़ चौकीदारों द्वारा आवेदन मिला था़ अंचल नाजिर पर करीब साढे आठ लाख रुपये अवैध वसूली करने का आरोप है. पुलिस जांच कर रही है.