काठीकुंड हटिया शेड जर्जर, हादसे की आशंका
काठीकुंड : बाजार स्थित हटिया शेड जर्जर होता जा रहा है. जिससे दुर्घटना होने आशंका बनी हुई है. वर्षों से यहां न तो नये शेड का निर्माण हुआ है और न ही शेडों की मरम्मत हुई है. सोमवार और गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगायी जाती है. […]
काठीकुंड : बाजार स्थित हटिया शेड जर्जर होता जा रहा है. जिससे दुर्घटना होने आशंका बनी हुई है. वर्षों से यहां न तो नये शेड का निर्माण हुआ है और न ही शेडों की मरम्मत हुई है. सोमवार और गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगायी जाती है. तथा अपनी जरूरत के चीजों की खरीदारी के लिए क्षेत्रवासी हटिया पहुंचते हैं.
वहीं जब हटिया नहीं लगता है तब भी लोगों का इस हटिया परिसर में आना-जाना लगा रहता है. इस हटिया शेड का न तो मरम्मत किया जा रहा है और न ही निर्माण के लिए कोई पहल की जा रही है. ऐसे में शेड का निर्माण और मरम्मत जल्द नहीं हुई तो किसी भी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.