दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गयी. अब तक 636 किसानों में 23255.28 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है तथा मात्र 450 किसानों को भुगतान नेकॉफ के द्वारा किया गया है. उपायुक्त ने मामले में नेकॉफ के प्रभारी को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें तथा खरीदारी पूर्व धान का चावल टैग्ड मिला कर 30 अप्रैल तक भारतीय खाद्यान्न निगम के डिपो में जमा कराना सुनिश्चित करें.
भारतीय खाद्यान्न निगम के क्रय पदाधिकारी चावल प्राप्ति में नियंत्रण करें अन्यथा उनके विरुद्ध कर्रवाई की जायेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि 30 अप्रैल तक ही धान की खरीदारी होनी है, अतः अधिक से अधिक निबंधित किसानों से खरीदारी की जाय तथा जो किसान अपना निबंधन नहीं करा पाये हैं. वे भी निबंधन करा लें. उपायुक्त श्री सिन्हा ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दुमका जिला आधार सीडिंग तथा आधार का सत्यापन कराने का सख्त निर्देश दिया तथा सभी प्रखंड पदाधिकारी को कहा कि वे सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को वीएलई बनायें.
पहाड़िया आदिम जनजाति के लिए शुरु की गयी डाकिया योजना से संबंधित रिपोर्ट सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दी. बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.