आंधी में छप्पर उड़े, छह घायल
हादसा. एसकेएमयू परिसर में भवन निर्माण कार्य में लगे थे मजदूर मुंशी को आयी गंभीर चोटें, इलाजरत दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए बने शेड के छप्पर शनिवार की शाम आयी तेज आंधी बारिश में उड़ गये. जिस वक्त आधी-बारिश हुई, उस वक्त उस शेड […]
हादसा. एसकेएमयू परिसर में भवन निर्माण कार्य में लगे थे मजदूर
मुंशी को आयी गंभीर चोटें, इलाजरत
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए बने शेड के छप्पर शनिवार की शाम आयी तेज आंधी बारिश में उड़ गये. जिस वक्त आधी-बारिश हुई, उस वक्त उस शेड में मजदूर ठहरे हुए थे. चदरे की छत उड़ जाने व दीवार ढह जाने से 6 मजदूर घायल हो गये. सभी घायल मजदूर प्रशासनिक भवन में निर्माण कार्य में लगे थे. कार्य की देखभाल करने वाले मुंशी प्रदीप मंडल को गंभीर चोट आयी है. अन्य 5 मजदूरों को आंशिक रूप से चोट लगी है. प्रदीप मंडल का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. अन्य घायल मजदूर प्राथमिक उपचार करवा घर लौट गये हैं.
सभी घायल मजदूर छड़ बांधने वाले हैं तथा रामगढ़ प्रखंड ठाड़ीहाट गांव के रहने वाले है. इधर मल्टीपर्पस हॉल के निर्माण में जुटे मजदूर भी बाल-बाल बच गये. मल्टपर्पस हॉल झारखंड बिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनवाया जा रहा है. जिसकी लागत लगभग 9 करोड़ रुपये है. प्रशासनिक भवन लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनना है. खबर है कि तेज बारिश से 600 बोरा सीमेंट भी भींगकर बरबाद हो गया है. इधर दिग्घी गांव के निवासी मिथुन मिर्धा का भी घर गिर गया. जिस वजह से उसका परिवार बेघर हो गया है. उसके पास रहने का कोई आशियाना नही है. अंचलाधिकारी से उसने आपदा राहत के तहत सहयोग प्रदान करने की मांग की है.