दुमका ने गिरिडीह को 68 रन से हराया

दुमका : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को खेले गये मैच में मेजबान दुमका ने गिरिडीह को 68 रन से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर दुमका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये. दुमका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:50 AM

दुमका : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को खेले गये मैच में मेजबान दुमका ने गिरिडीह को 68 रन से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर दुमका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये. दुमका की ओर से मोहित सिंह ने 41, किशन दुबे ने 35 एवं अमन कुमार ने नाबाद 22 रन बनाये. गिरिडीह के गेंदबाज अंकित कुमार राय व कुमार अंकित ने दो-दो विकेट तथा आर्यन ने एक विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम 28.5 ओवर में ही 129 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. गिरिडीह की ओर से हार्दिक सुमन ने 40, सूरज यादव ने 20 तथा वसीम अंसारी ने 19 रन बनाये. दुमका की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित सिंह ने छह, मोहित ने दो व अंकुश यादव ने एक विकेट हासिल किया और अपनी टीम को 68 रन के भारी अंतर से जीत दिलायी. मैन ऑफ द मैच सुमित सिंह रहे. निर्णायक की भूमिका बोकारो के कमलेश कुमार व अमित ने,

जबकि स्कोरर की भूमिका गिरिडीह के सोहित सामंता ने निभायी. आब्जर्वर के रुप में संजीव गुप्ता तथा स्थानीय आयोजक के तौर पर ललित पाठक, संजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा, कुणाल दास, अजय पाठक, उमेश राउत, मसीचरण हेंब्रम, रोहित तिवारी, अमित कुमार, गोबिंदा तिवारी, मिठु यादव, अमन सिंह, विनय यादव, सोमनाथ तिवारी, उज्जवल दास, मंतोष गुप्ता, आशु, विक्की, सूरज पाठक आदि मौजूद थे. मंगलवार को देवघर व गुमला की टीम आमने-सामने होगी.

Next Article

Exit mobile version