Loading election data...

दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबूलाल की पार्टी झाविमो में लगायेंगे सेंध

undefined दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के कुशचीरा गांव पहुंचे.वेवहांसे शिकारीपाड़ा जायेंगे,जहां भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के शिकारीपाड़ा दौरे के दौरान झारखंड विकास मोर्चाकेनेता परितोषसोरेन अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. परितोष सोरेन दो बार बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो से शिकारीपाड़ा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 11:27 AM

undefined

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के कुशचीरा गांव पहुंचे.वेवहांसे शिकारीपाड़ा जायेंगे,जहां भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के शिकारीपाड़ा दौरे के दौरान झारखंड विकास मोर्चाकेनेता परितोषसोरेन अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. परितोष सोरेन दो बार बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो से शिकारीपाड़ा से चुनाव लड़ चुके हैं. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में असफल रही भाजपा पूरे संताल परगना में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है. इसलिए चुनाव बाद मुख्यमंत्री ने वहां अपनी प्रशासनिक व राजनीतिक सक्रियता बनायी है और इसका वादा उन्होंने चुनाव के पूर्व ही किया भी था.

मुख्यमंत्री रघुवर दास कुशचीरा गांव में आयोजित विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत सघन नामांकन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. कुशचीरा पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री के साथ समाज कल्याण मंत्री डॉ लूईस मरांडी और प्रारंभिक शिक्षा सचिव आराधना पटनायक भी गोपीकांदर पहुंचीहैं.

मुख्यमंत्री ने यहां सभी लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका के बास्कीचक में पेयजलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन करेंगे. कल वे पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे.

दुमका से जल्द शुरू होगी विमान सेवा

Next Article

Exit mobile version