Loading election data...

संताल परगना के विकास के लिए CM रघुवर दास बार-बार ‘अवतार ” के रूप में आ रहे हैं : मंत्री लोइस मरांडी

दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज से संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वे आज दुमका के शिकारीपाड़ा पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान झाविमो नेता परितोष सोरेन अपने 2000 समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गये.मौके परसमाजकल्याण मंत्रीलोइस मरांडी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:12 PM

दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज से संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वे आज दुमका के शिकारीपाड़ा पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान झाविमो नेता परितोष सोरेन अपने 2000 समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गये.मौके परसमाजकल्याण मंत्रीलोइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह एवं हेमलाल मुर्मू, सुनील सोरेन, सुनील साहू, अभयकांत प्रसाद आदि मौजूद हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संताल क्षेत्र से ही आने वाली समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमकर तारीफ की.

लोइस मरांडी ने कहा कि संताल परगना ने तीन सीएम दिया, पर विकास की चिंता उन्होंने नहीं की. उन्हें चिंता सताती रही तो केवल अपने वोट बैंक की, उस वोट बैंक को बनाये रखने की. संताल परगना के विकास के लिए बार-बार मुख्यमंत्री अवतार के रूप में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना हरेक कार्यकर्ता का राजनीतिक दायित्वहै. तभी सबका साथ, सबका विकास की परिकल्पना पूरी होगी.लोइस ने कहा कि झारखंड के इतिहास में रघुवर दास पहले मुख्यमंत्री हैं जो गांव-गांव, घर-घर जा कर लोगों से मिलते हैं.

दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबूलाल की पार्टी झाविमो में लगायेंगे सेंध

वहीं, कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि संताल परगना को 22 घंटे बिजली सीएम की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकारीपाड़ा के स्थानीय विधायक नहीं चाहते कि यहां ग्रिड बने, इसलिए अड़ंगा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ग्रिड बना तो यहां 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा परितोष के आने से भाजपा का जनाधार बढ़ेगा.

हाल में लिट्टीपाड़ाविधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ चुके हेमलाल मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले झारखंड नामधारी दल के लोग ही जंगल कटवा रहे हैं, कोयले की चोरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा को छोड़ कर और कोई विकल्प नहीं है.

Next Article

Exit mobile version