बूथ मार्ग पर होगी कड़ी सुरक्षा
दुमका : लोकसभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारियों को डीसी हर्ष मंगला व एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने कई आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने प्रखंड व थाना स्तर पर समन्वय स्थापित कर एक साथ निर्वाचन से संबंधित सभी […]
दुमका : लोकसभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारियों को डीसी हर्ष मंगला व एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने कई आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने प्रखंड व थाना स्तर पर समन्वय स्थापित कर एक साथ निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों तक जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर चार दिनों के अंदर बूथ संख्या व मतदान केंद्रों के नाम के साथ उनकी कनेक्टीविटी व आने-जाने के रास्ते पर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही पुराने रूट चार्ट को देखकर आवश्यक संशोधन करने का भी निदेश दिया. क्लस्टर प्वाइंट के संबंध में उन्होंने पुराने क्लस्टर प्वाइंटों से मेल कर आवश्यकतानुसार संयोजन करने से जुड़े रिपोर्ट देने को कहा. डीसी ने कहा कि क्लस्टर प्वाइंट पर मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है. ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निदेश दिया, जहां मतदान कर्मियों को एक दिन पहले भेजा जाना होगा. इसी क्रम में उन्होंने नक्सल प्रभावित काठीकुंड, शिकारीपाड़ा व गोपीकांदर प्रखंडों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया.