दुमका : थानेदार की हत्या में शामिल नक्सली गोविंद मरांडी गिरफ्तार
undefined दुमका : दुमका पुलिस ने शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी रहे थानेदार शमशाद अंसारी हत्याकांड में शामिल रहे नक्सली गोविंद मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस ने बुधवार को अमड़ापाड़ा से दुमका जाने वाली बस से रोका और जांच-पड़ताल के बाद यह प्रमाणित होने पर कि वह नक्सली गोविंद मरांडी ही है, उसे […]
undefined
दुमका : दुमका पुलिस ने शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी रहे थानेदार शमशाद अंसारी हत्याकांड में शामिल रहे नक्सली गोविंद मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस ने बुधवार को अमड़ापाड़ा से दुमका जाने वाली बस से रोका और जांच-पड़ताल के बाद यह प्रमाणित होने पर कि वह नक्सली गोविंद मरांडी ही है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे आज शिकारीपाड़ा थाना को सौंप दिया गया है. पूर्व में उसके घर की कुर्की भी की गयी थी.
कब तक ढोओगे शिबू सोरेन को?
उसने अपनी पहचान बदल ली थी और वह खुद को गोपीकांदर के चिरूडीह का रहने वाला बताता था. हालांकि पिता का नाम सही-सही मंगल मरांडी ही बताता था. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद पाया कि वह अमड़ापाड़ा केटाटीटोला के पंचुवाड़ा का रहने वाला नक्सली गोविंदमरांडी ही है.
सड़क छाप मजनुओं को करायी उठक-बैठक
हालांकि, उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं,पर उसके नाम से तीनबड़े कांडदर्ज हैं. इसमें 2009 मेंथानेदार शमशाद अंसारी की हत्या, 2009 में मटियाजोरी में शंकर सोरेन की हत्या एवं 2009 में बीएसएफ के जवान की हत्या कर हथियार छिनने का मामला शामिल है.