दुर्घटना . उपराजधानी में हादसे भरा रहा सोमवार का िदन
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन की मौत, तीन घायल
दुर्घटना . उपराजधानी में हादसे भरा रहा सोमवार का िदन जिले के काठीकुंड, सरैयाहाट व दुमका शहर में हुए अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं. सरैयाहाट में बाइक सवार व्यक्ति बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक से […]
जिले के काठीकुंड, सरैयाहाट व दुमका शहर में हुए अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं. सरैयाहाट में बाइक सवार व्यक्ति बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा
रहा है.
काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य पथ पर मधुबन गांव के पास रविवार देर रात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना देर रात तब हुई,जब तीनो युवक अपने दोस्त की शादी में प्रखंड के कालाझर गांव जा रहे थे. मृत इंस्पेक्टर मिर्धा (25),सुरेंद्र मांझी (26) व घायल उपेंद्र मिर्धा(26) रामगढ़ प्रखंड के दुधवा गांव के रहने वाले थे. तीनो एक ही बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे.
मधुबन के पास विपरीत दिशा की ओर से आ रही हाइवा की चपेट में आने से इंस्पेक्टर मिर्धा (25) व सुरेंद्र मिर्धा (26) की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि उपेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया.
उपेंद्र की स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल दुमका ले जाया गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक घटनास्थल से काफी दूरी पर अलग अलग हिस्सों में पाया गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने शव को कब्जे में लिया. श्री दास ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भाग रहे हाइवा को मुफ्फसिल थाना प्रभारी के सहयोग से गुहियाजोरी के पास जब्त किया. इस दर्दनाक घटना से खुशी गम में बदल गयी,वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
खुशी में शामिल होने जा रहे थे हादसे का शिकार हुए
पोते का शव पहुंचते ही दादा को हार्ट अटैक, मौत
काठीकुंड प्रखंड के मधुबन के पास बीती रात हुए एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली सुरेंद्र मांझी का शव जब रामगढ़ प्रखंड के दुधवा गांव पहुंचा, तो जहां पूरा गांव गमगीन हो गया. वहीं 19 साल के अपने पोते के शव को देखते ही उसके दादा शंकर मांझी को दिल का दौरा पड़ गया. वे जवान होते अपने पोते की असामयिक मौत के गम को बरदाश्त नहीं कर पाये. दिल का दौड़ा पड़ने से उनकी भी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement