डाकबंगला खाली कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करेंगी पार्षद
दुमका : जिला परिषद सदस्य निभा जायसवाल हंसडीहा में अवस्थित जिला परिषद् के डाकबंगला को खाली कराने की मांग को लेकर नौ मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी. उसपर भी मांग पूरी नहीं हुई तो वे राज्य निर्वाचन आयोग को बतौर जिला परिषद् सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र […]
दुमका : जिला परिषद सदस्य निभा जायसवाल हंसडीहा में अवस्थित जिला परिषद् के डाकबंगला को खाली कराने की मांग को लेकर नौ मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी. उसपर भी मांग पूरी नहीं हुई तो वे राज्य निर्वाचन आयोग को बतौर जिला परिषद् सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र वापस करते हुए इस्तीफा भी दे देंगी. दरअसल हंसडीहा में जिला परिषद् के डाकबंगले को पुलिस निरीक्षक कार्यालय के रुप में उपयोग में लाया जा रहा है.
पांच साल बीत जाने के बाद भी जिला परिषद् को इसके एवज में फूटी-कौड़ी भी किराया नहीं मिला है. साल भर पहले ही जिला परिषद् ने पत्र लिखकर पुलिस निरीक्षक को चार साल के बकाया किराये का भुगतान कराने तथा इसे खाली करते हुए चाभी जिला परिषद् के नाजिर को सौंपने का अनुरोध किया था.