अगलगी में दो घर जलकर राख
मसलिया के कुकुरतोपा गांव की घटना दलाही : मसलिया अंचल के कठलिया पंचायत के कुकुरतोपा गांव में बुधवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. आग घर के पीछे रखे पुआल में लगी. धीरे-धीरे आग ने दो घरों को चपेट में ले लिया. इससे करीब हजारों की संपत्ति की क्षति हुई […]
मसलिया के कुकुरतोपा गांव की घटना
दलाही : मसलिया अंचल के कठलिया पंचायत के कुकुरतोपा गांव में बुधवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. आग घर के पीछे रखे पुआल में लगी. धीरे-धीरे आग ने दो घरों को चपेट में ले लिया. इससे करीब हजारों की संपत्ति की क्षति हुई है. माकन मालिक सुंदरी मुर्मू एवं स्टेनशिला सोरेन ने बताया कि अगलगी के समय घर पर ही थे. ग्रामीणों ने सूचना देकर बुलाया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने कुआं से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा दो क्विंटल चावल, दस बोरा धान, कुछ नकद, दो साइकिल, घर की सामग्री, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जमीन का कगज़ात आदि जल गये.