फरहाना खातून के खिलाफ एसीबी ने मांगा वारंट
दुमका : गोड्डा जिले में बतौर जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहीं फरहाना खातून पर शिकंजा कसने की तैयारी एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू कर दी है. आय से अधिक संपत्ति के दर्ज के मामले में पांच माह पहले ही विभाग ने उन्हें बरखास्त कर दिया था. शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने […]
दुमका : गोड्डा जिले में बतौर जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहीं फरहाना खातून पर शिकंजा कसने की तैयारी एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू कर दी है. आय से अधिक संपत्ति के दर्ज के मामले में पांच माह पहले ही विभाग ने उन्हें बरखास्त कर दिया था. शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने विशेष अदालत में उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट के लिए आवेदन दिया है. एसीबी के डीएसपी सिरिल मरांडी व आनंद मिंज विशेष अदालत पहुंचे और फरार डीएसइ की गिरफ्तारी के लिए वारंट का अनुरोध किया.
हालांकि अभी वारंट जारी नहीं किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोड्डा में अपने तीन साल के कार्यकाल में फरहाना ने अपनी आय से 40 फीसद अधिक संपत्ति एकत्रित की. 12 अप्रैल को दुमका निगरानी थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रांची की रहने वाली आरोपी डीएसइ की गिरफ्तारी ऐसे में वारंट निर्गत होते ही की जा सकती है. जानकारी के अनुसार पांच माह पहले बर्खास्त फरहाना की गिरफ्तारी के वारंट जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गोड्डा की पूर्व डीएसइ है फरहाना खातून
रांची के बिटोरिया की रहने वाली आरोपी डीएसइ
मामला आय से अधिक संपत्ति का