दुमका : मसलिया के बेलियाजोर पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैशलेस, मोबाइल बैकिंग तथा बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के साथ-साथ बैंकिंग कारोबार से जुड़ी अहम जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर इसीदोर कुजूर ने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की सलाह दी और इसे आवश्यक बताया. नाबार्ड के डीडीएम नवीन चंद्र झा ने कैशलेश व मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी.
वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनिरूद्ध प्रसाद ने केसीसी लोन का लाभ लेने की अपील की. साधनसेवी सुमंगल ओझा ने सुरक्षा बीमा एवं अंजन बोस ने एटीएम व रुपे कार्ड के उपयोग के सही तौर-तरीके से अवगत कराया. ग्रामीण बैंक के वित्तीय सलाहकार बासुकिनाथ राय ने बैंक से जुड़ने और तमाम वित्तीय सहायता प्राप्त करने पर बल दिया. मौके पर मुखिया रोबिन मरांडी और समाजसेवी निवारण पावरिया भी मौजूद थे.