नशाखुरानी के शिकार युवक को छात्रों ने सहयोग कर भेजा कटिहार

सप्ताह भर से रानीश्वर में भटक रहा था सब कुछ लूट ले गये थे नशाखुरानी गिरोह के सदस्य, पंजाब से काम करने के बाद लौटते वक्त हुआ था शिकार दुमका : पंजाब से कटिहार के लखनपुर गांव लौटने के क्रम में 18 वर्षीय जोन मरांडी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. नशाखुरानी गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 2:02 AM

सप्ताह भर से रानीश्वर में भटक रहा था

सब कुछ लूट ले गये थे नशाखुरानी गिरोह के सदस्य, पंजाब से काम करने के बाद लौटते वक्त हुआ था शिकार
दुमका : पंजाब से कटिहार के लखनपुर गांव लौटने के क्रम में 18 वर्षीय जोन मरांडी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने ट्रेन में उसे बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके सारे सामान को लूट लिया. सात दिन से वह भटकते भटकते वह रानीश्वर प्रखंड के लताबनी गांव पहुंच गया.
आसपास रहने वाले कुछ युवाओं को इसकी खबर मिली तो उसे लेकर अपने एसपी कॉलेज के हॉस्टल नंबर एक पहुंचे. जहां हॉस्टल के सभी छात्रों ने उन्हें खाना-पानी का इंतजाम किया और सभी ने मिलकर चंदा एकत्रित कर उसे घर जाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी. सबेरे चार बजे उसे भागलपुर जानेवाली बस में बैठा दिया गया. जोन मरांडी की मदद करने वालों में छात्र परेश मुर्मू, सेवन मुर्मू, शिव कुमार हेम्ब्रोम, दिलीप टुडू, राजकिशोर मुर्मू, बलदेव किस्कू, अशोक मुर्मू, सुशील मरांडी, संदीप टुडू, आलोक सोरेन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version