351 कलश की निकली शोभा यात्रा
विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुर बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महिलाओं ने 351 कलश का गाले बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली. सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात् पंडितों ने विधि विधानपूर्वक यज्ञ स्थल पर कलश […]
विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुर
बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महिलाओं ने 351 कलश का गाले बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली. सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात् पंडितों ने विधि विधानपूर्वक यज्ञ स्थल पर कलश का स्थापना किया. अवसर पर बनारस के अवधेश शास्त्री, हरिद्वार से पहुंचे महेंद्र शास्त्री ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ में इतनी शक्ति है जो भक्त को भगवान के समीप होने का अनुभव करा देती है
महायज्ञ के मंत्र सुनने मात्र से मन का अंधकार दूर होता है. जीने का मतलब पता चलता है. भगवान की पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती. यज्ञ में गौरीशंकर पांडेय, राजेंद्र पाठक एवं नारायण साह धर्मपत्नी के साथ यजमान बने थे. यज्ञ के सफल संचालन में वरीय सामाजिक कार्यकर्ता लखीनारायण दत्ता, रतन बिहारी सिन्हा, रामदेव सिंह, बाल किशोर पांडेय, अनूप कुमार, मांगन प्रसाद राव, उमाकांत मोदी, महेश साह, अनूप झा, सुबोध दत्ता, पंस सदस्य त्रिभुवन यादव, मानिक दे, सपन दत्ता, प्रमोद दे, अर्जुन सिंह, महेंद्र झा, जवाहर झा, छवि कुमार सहित यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्य लगे हुए थे.