रांची/दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को मंगलवार को विभिन्न प्रकार की तकलीफ की वजह से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल लाया गया. वहां बारी-बारी से उन्होंने दांत, आंख, डायबिटीज आदि की जांच करायी़ श्री साव के दाहिने आंख में काला मोतिया है, जिसकी जांच उन्होंने पूर्व में शंकर नेत्रालय में करायी है.
वहीं मधुमेह का इलाज श्रीरामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटिक रिसर्च में चल रहा है, जबकि कान के परदे का ऑपरेशन नयी दिल्ली में हुआ है. सदर अस्पताल के डॉ निशित कुमार झा ने बताया कि एक कान में उन्हें घंटी सी आवाज लगातार सुनाई पड़ रही है. दुमका सदर अस्पताल में कान के डॉक्टर नहीं हैं. ऐसे में उनकी इस तकलीफ की जांच नहीं हो सकी है.
एकमुश्त भुगतान कर सदस्यता लें : एसोसिएशन
रांची. रांची जिला बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को नये बार भवन स्थित पुस्तकालय में हुई. मौके पर कहा गया है कि जिन अधिवक्ताअों ने अभी तक बार एसोसिएशन की आजीवन सदस्यता ग्रहण नहीं की है, वे 6500 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. वैसे अधिवक्ता जिनका सदस्यता शुल्क लंबे समय से बाकी है, वे बकाया राशि तथा 6500 रुपये का शुल्क जमा कर सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी निर्णय लिया गया कि जिन वक्ताअों का पासबुक बार एसोसिएशन द्वारा खोला गया है, उन्हें आगामी वित्तीय वर्ष से साल में एक बार दो हजार रुपये त्योहार भत्ता के रूप में दिया जायेगा. यह त्योहार योजना एमबुसमेंट योजना से अर्जित राशि से संचालित होगी. अधिवक्ताअों को किसी अन्य अधिवक्ताअों के वाद का संचालन करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगी. इसके बिना किसी अन्य अधिवक्ता के वाद का संचालन करने पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड बार कार्यालय में जमा करना होगा.