profilePicture

समस्तीपुर के नौ यात्री घायल

हादसा. मुंडन कराकर तारपीठ जा रही कार अनियंत्रित टैंकर से टकराईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 12:41 AM

हादसा. मुंडन कराकर तारपीठ जा रही कार अनियंत्रित टैंकर से टकराई

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार को सरडीहा गांव के समीप टैंकर जेएच10पी/4311 ने मारुति अरटिगा बीआर38पी/0209 को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें बिहार, समस्तीपुर मोहनपुर के रहनेवाले सुशीला देवी (70 वर्ष), विनिता देवी (45 वर्ष), उषा देवी (35 वर्ष), सुनिता देवी (28 वर्ष), मनोज ठाकुुर (46 वर्ष), रेणु देवी (24 वर्ष), रेखा देवी (30 वर्ष) एवं सपना कुमारी (10 वर्ष) तथा छोटी कुमारी (4 वर्ष) घायल हो गयी. घायलों ने बताया कि वे सभी अपने बच्चों को बासुकिनाथ में मुंडन संस्कार कराकर तारपीठ जाने के लिए दुमका रोड में जा रहे थे.
तेज गति में सामने से आ रही अनियंत्रित ऑयल टैंकर ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सभी यात्री घायल हो गये. कार के परखचे उड़ गये. सामने का भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे. सूचना मिलने के बाद एएसआइ साहेब कुंवर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाॅक्टर ने सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी एवं उषा देवी का बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए देवघर ले गया. पुलिस ने टैंकर व कार को जब्त कर थाना ले आयी. देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. लोगों ने कहा कि प्रशासन को इस दिशा में गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए पहल करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version