विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह पर विचार गोष्ठी का आयोजन

दुमका : विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह पर एलायन्स फॉर इमुनाइजेशन एंड हेल्थ तथा सेतु संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुमका सदर के चिकित्सा पदाधिकरी डॉ कुमार अभय प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण बच्चों को कई बीमारियों से बचाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:20 AM

दुमका : विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह पर एलायन्स फॉर इमुनाइजेशन एंड हेल्थ तथा सेतु संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुमका सदर के चिकित्सा पदाधिकरी डॉ कुमार अभय प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण बच्चों को कई बीमारियों से बचाता है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है़

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश आनंद ने कहा कि बच्चों को पूर्ण टीकाकरण हो तभी शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी और इस कार्य के लिए एएनएम और सहिया को एक साथ मिलकर अभियान में काम करने की आवश्यकता है़ इन्होंने सेतु और एआइएच के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का अयोजन प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी हो तो लोगों के बीच व्यापक जागरूकता आयेगी़

सेतु के सचिव कालेश्वर मंडल ने कहा कि राज्य के हर बच्चों को सुरक्षित रखना सिविल सोसाइटी का जिम्मेवारी है़ कहा कि अभी भी क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जो भ्रांति है उसे समाप्त करते हुए हर बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित हो उस दिशा में सेतु और एआइएच सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है़

कहा कि जागरूकता के आभाव में आज भी सुदूर क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है उसे दूर करना होगा़ मौके पर प्रशिक्षु नर्स, वार्डन, सहिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version