सीपीसी संचालक पर हो जल्द कार्रवाई

मोड़ेमांझी की बैठक. मजदूरों के एटीएम से अवैध निकासी मामले में लोग आक्रोशित, कहा रामगढ़ : प्रखंड के कोआम पंचायत के ढोलपाथर गांव में सीएसपी संचालक रोहित मंडल द्वारा कथित रूप से मजदूरों के खाते से हजारों रुपये की अवैध निकासी मामले में सीएसपी संचालक की उपस्थिति में ढोलपाथर गांव में मोड़ेमांझी की बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:23 AM

मोड़ेमांझी की बैठक. मजदूरों के एटीएम से अवैध निकासी मामले में लोग आक्रोशित, कहा

रामगढ़ : प्रखंड के कोआम पंचायत के ढोलपाथर गांव में सीएसपी संचालक रोहित मंडल द्वारा कथित रूप से मजदूरों के खाते से हजारों रुपये की अवैध निकासी मामले में सीएसपी संचालक की उपस्थिति में ढोलपाथर गांव में मोड़ेमांझी की बैठक हुई.

जानकारी के अनुसार ढोलपाथर गांव के दर्जनों लोगों का ढोलपाथर सीएसपी संचालक द्वारा दुमका आइसीआइसीआइ में खाता खोला गया है. इसमें ढोलपाथर गांव के पार्वती सोरेन, मांझी सोरेन, बिटिया मुर्मू, सनोती सोरेन, सुरजमूनी सोरेन एवं मार्शल टुडू के मोबाइल में 16 मार्च को बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये क्रेडिट होने का मैसेज मिला.

वहीं 18 मार्च को एटीएम से पुन: दो-दो हजार निकासी का मैसेज आने पर सभी मजदूर सीएसपी संचालक ढोलपाथर के पास जानकारी लेने पहुंचा. लेकिन वह फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को ढोलपाथर गांव में मोड़मांझी की बैठक में सीएसपी संचालक रोहित मंडल और उनके पिता गोपाल मंडल से यह जानना चाहा कि जब हम मजदूरों ने मनरेगा में काम नहीं किया तो मोबाइल में राशि क्रेडिट व बाद में एटीएम से निकासी का मैसेज कैसे आया. संचालक कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे थे.

यह खुलासा एक आदिवासी महिला पार्वती सोरेन के द्वारा सामने लाया गया था. पार्वती सोरेन ने बताया कि ढोलपाथर, बाडाचापड़, सारेपानी गांवों में सीएसपी संचालक द्वारा लगभग 100 से ज्यादा कार्डधारी की एटीएम कार्ड व गुप्त कोड नहीं दिया गया है. इसी के सहारे संचालक पैसे की निकासी कर रहा है. वहीं बीपीओ गौरव कुमार ने कहा कि इस मामले में सीएसपी संचालक पर प्राथमिकी दर्ज होगी. समाचार लिखे जाने तक मोड़ेमांझी की बैठक जारी थी. बैठक में लोगों ने कहा कि सीएसपी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुआ तो मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version