7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज अब दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जायेगा

चल रहा था गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से, छात्र भी थे संशय में दुमका : दुमका में सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित कराये जा रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है. पूर्व में इस कॉलेज को ऑल इंडिया काउंसिल फोर टेक्निकल एजुकेशन अर्थात एआइसीटीइ ने टेक्नो इंडिया […]

चल रहा था गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से, छात्र भी थे संशय में

दुमका : दुमका में सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित कराये जा रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है. पूर्व में इस कॉलेज को ऑल इंडिया काउंसिल फोर टेक्निकल एजुकेशन अर्थात एआइसीटीइ ने टेक्नो इंडिया दुमका के नाम से मान्यता प्रदान की थी, जबकि यह कॉलेज गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका के नाम से चल रहा था और इसी के नाम से जाना जा रहा था. इस इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्र लगातार इस विषय को लेकर आवाज उठा रहे थे और भविष्य में मिलने वाले प्रमाण पत्र में संस्थान के नाम को लेकर सशंकित थे.
इस विषय को लेकर छात्रों ने आंदोलन भी किया था. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ पलाश पाल ने बताया कि नाम में परिवर्तन हो गया है और इससे संबंधित पत्र ऑल इंडिया काउंसिल फोर टेक्निकल एजुकेशन ने भेजा है. कॉलेज प्रबंधन ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को भी संस्थान के नाम परिवर्तन से संबंधित पत्र उपलब्ध करा दिया है.
2017-18 के लिए भी मिली मान्यता
सरकार द्वारा स्थापित व टेक्नो इंडिया द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित इस दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए भी अनुमति प्रदान कर दी गयी है. इस कॉलेज को सिविल इंजीनियरिंग, कंप्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 60-60 सीटों पर नामांकन के लिए अनुमति प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें