विधायक फंड से निर्मित रंगमंच का हुआ उदघाटन
रंगमंच बनने से लोगों को कार्यक्रम के आयोजन में होगी सुविधा बासुकिनाथ : तालझारी बाजार के समीप विधायक बादल पत्रलेख की निधि से निर्मित रंगमंच का उदघाटन हुआ. पूर्व प्रमुख एवं वरीय सामाजिक कार्यकर्ता लखीनारायण दत्ता फीता काटकर उदघाटन किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके बनने से कई तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
रंगमंच बनने से लोगों को कार्यक्रम के आयोजन में होगी सुविधा
बासुकिनाथ : तालझारी बाजार के समीप विधायक बादल पत्रलेख की निधि से निर्मित रंगमंच का उदघाटन हुआ. पूर्व प्रमुख एवं वरीय सामाजिक कार्यकर्ता लखीनारायण दत्ता फीता काटकर उदघाटन किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके बनने से कई तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में कलाकारों को सुविधाएं मिलेगी.
लोगों की मांग पर विधायक ने अपने निधि से रंगमंच को ग्रामीण विकास विभाग से बनवाया. विधायक के इस पहल का लोगों ने स्वागत किया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, मुकेश यादव, अनुज कुमार, धीरेंद्र यादव, बसंत यादव, जगदीश राव, महेश साह, सपन दत्ता, राजू दत्ता, जवाहर झा, प्रमोद दत्ता, पंचानन दत्ता आदि उपस्थित थे.