श्रीराम के विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त
नोनीहाट : रामचरित्र मानस महायज्ञ में मानस पाठ, प्रवचन और गीत संगीत से माहौल भक्तिमय हो गया. 2 मई से आरंभ नौ दिवसीय महायज्ञ में जय श्री राम के जयकारा लगाकर श्रद्धालु भक्ति व्यक्त कर रहे हैं. यज्ञ व्यास सदानंद शास्त्री ने प्रवचन मंच से श्रीराम के विवाह प्रसंग में बरात का वर्णन करते हुए […]
नोनीहाट : रामचरित्र मानस महायज्ञ में मानस पाठ, प्रवचन और गीत संगीत से माहौल भक्तिमय हो गया. 2 मई से आरंभ नौ दिवसीय महायज्ञ में जय श्री राम के जयकारा लगाकर श्रद्धालु भक्ति व्यक्त कर रहे हैं. यज्ञ व्यास सदानंद शास्त्री ने प्रवचन मंच से श्रीराम के विवाह प्रसंग में बरात का वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसके पश्चात अयोध्या से पधारे कथा वाचक देवेशाचार्य जी महराज ने प्रवचन करते हुए श्रीराम कथा के अाध्यात्मिक गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया. प्रवचन मंच से मानस महायज्ञ मधुकर जी महाराज ने श्रीराम के चरित्र को उत्तम बताया तथा अपना कर ही जीवन को सफल बनाने का एकमात्र सिद्ध मंत्र बताया.