दुमका : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पर दायर कई मुकदमों में अलग-अलग अभियोजन चलाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दियेगये निर्णय को झारखंड सरकार के खाद्य मंत्री सरयू राय ने ऐतिहासिकबताया. उन्होंने कहाकहाकि यह फैसला भारतीय दंड संहिता की भावना के अनुरूप है. सरयू राय ने फैसले का स्वागत किया.
सरयू राय ने कहा कि चारा घोटाला की सीबीआइ जांच कराने के लिए मेरे और अन्य साथियों द्वारा 1996 में दायर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ जांच की गयी और जहां-जहां घोटाले हुए वहां-वहां के लिए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सरयू राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव चाहते थे कि एक ही तरह के अलग-अलग दायर मुकदमों को एक मान कर एक साथ सुनवाई हो. सुप्रीम कोर्ट ने यह बात नहीं मानी और आज अपना फैसला सुनाया.