बस की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
जामा : जामा पालोजोरी पथ पर कोल्हुवा गांव के पास एक बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार टेंगधोवा पंचायत के सांपडहर गांव का 25 वर्षीय विरेंद्र बास्की बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक अपने पल्सर बाइक से जामा की ओर आ रहा […]
जामा : जामा पालोजोरी पथ पर कोल्हुवा गांव के पास एक बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार टेंगधोवा पंचायत के सांपडहर गांव का 25 वर्षीय विरेंद्र बास्की बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक अपने पल्सर बाइक से जामा की ओर आ रहा था. इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.