तीन घर तोड़े, दहशत में ग्रामीण

उत्पात . मधुपुर व सारठ में तांडव मचाने के बाद मसलिया पहुंचा गजराज का झुंड विगत कुछ दिनों से भटका 19 हाथियों का झुंड देवघर जिले में दो की जान लेने व दर्जनों घर तोड़ने के बाद दुमका पहुंचा है. मसलिया : जंगली हाथियों का झुंड मंगलवार की देर रात मसलिया पहुंच खूब तांडव किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:38 AM

उत्पात . मधुपुर व सारठ में तांडव मचाने के बाद मसलिया पहुंचा गजराज का झुंड

विगत कुछ दिनों से भटका 19 हाथियों का झुंड देवघर जिले में दो की जान लेने व दर्जनों घर तोड़ने के बाद दुमका पहुंचा है.
मसलिया : जंगली हाथियों का झुंड मंगलवार की देर रात मसलिया पहुंच खूब तांडव किया. इस दौरान क्षेत्र के गुंदलिया गांव पहुंचकर तीन घरों को तोड़ दिया. वहीं घर में रखे अनाज को भी बरबाद कर दिया. गुंदलिया गांव में रात के करीब दो बजे जंगली हाथियों का झुंड पहुंच कर शंकर राय, मोती राय तथा भारती राय के मिट‍्टी के घर पर हमला कर तोड़ दिया.
घटना के वक्त वे लोग घर पर ही थे. आवाज सुनने के बाद वे लोग घर से किसी तरह बाहर आकर अपनी जान बचायी. इससे पूर्व हाथियों का झुंड गुमरो गांव में भी तांडव मचाया. जिसके बाद ग्रामीण मशाल जलाकर हाथियों को किसी तरह से गांव से भगाया. वहीं क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचने के कारण लोग दहशत में है और रतजगा कर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण एकजुट होकर नगाड़ा व पटाखा के सहारे हाथियों की झुंड को भगाकर जामबाद-जगतडीह गांव के तरफ भगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version