समर कैंप. ग्रीन माउंट एकेडमी में एक साथ जुटे प्राइवेट व सरकारी स्कूल के छात्र
Advertisement
बच्चों ने कैंप में लहराया प्रतिभा का परचम
समर कैंप. ग्रीन माउंट एकेडमी में एक साथ जुटे प्राइवेट व सरकारी स्कूल के छात्र उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समर कैंप का आयोजन दुमका जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व सरकारी स्कूलों के संयुक्त प्रयास से ग्रीन माउंट एकेडेमी के प्रांगण में आयोजित हुआ. समापन […]
उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समर कैंप का आयोजन दुमका जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व सरकारी स्कूलों के संयुक्त प्रयास से ग्रीन माउंट एकेडेमी के प्रांगण में आयोजित हुआ. समापन समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. समर कैंप में बच्चों के लिए चित्रांकन सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी. यह पहला अवसर था, जब प्राइवेट स्कूल के बच्चों के साथ सरकारी स्कूल के बच्चों ने समर कैंप का मजा लिया.
इस दौरान दोनों ही विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिनों तक मार्गदर्शन मिला. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ऐसे आयोजन सतत करने तथा अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम में सहयोग देने व सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता दुहराई. इस कार्यक्रम में प्रदीप्त मुखर्जी, करुण कुमार राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement