राजीव गांधी के योगदान को किया याद
पुण्यतिथि. कांग्रेसियों ने मनाया संकल्प दिवस, विकास के लिये तत्पर रहने का लिया संकल्प कहा, अमन व कानून का राज कायम रखने व जरूरतमंदों के लिए हर पल संघर्षरत रहेंगे दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को कांग्रेस भवन में स्व राजीव गांधी के पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इसका नेतृत्व […]
पुण्यतिथि. कांग्रेसियों ने मनाया संकल्प दिवस, विकास के लिये तत्पर रहने का लिया संकल्प
कहा, अमन व कानून का राज कायम रखने व जरूरतमंदों के लिए हर पल संघर्षरत रहेंगे
दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को कांग्रेस भवन में स्व राजीव गांधी के पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इसका नेतृत्व महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. संकल्प दिवस पर प्रदेश से नियुक्त प्रभारी मनोज कुमार शामिल हुए. सभी कार्यकर्ताओं ने स्व राजीव गांधी के चित्र के समक्ष संकल्प लिया कि देश में सामाजिक सदभावना, अमन, कानून का राज कायम रखने व जरूरतमंदों के लिए हर पल संघर्षरत रहेंगे.
मौके पर संकल्प दिवस प्रो मनोज अंबष्ट, वार्ड पार्षद अरबी खातून, युगल किशोर सिंह, गणेश सिंह, महबूब आलम, पुष्पा हिमंतसिंहका, भगवानदास मुर्म, स्टीफन मरांडी, जय प्रकाश शर्मा, संतोष सिंह, चंदन दे, रोमी इमाम, विलियम टुडू, मीनू मरांडी, शहरोज शेख, विजय कुमार मरांडी, गणेश मिर्धा आदि उपस्थित थे.