बिना जीपीएस के वाहनों से हो रही ढुलाई

सरकार के दिशा-निर्देशों का नहीं हुआ पालन वाहनों को जीपीएस से जोड़ने के बाद उन्हें परिचालन की अनुमति देने की मांग की दुमका : लोजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह एफसीआइ की सदस्य बबीता झा ने कहा है कि दुमका जिले में बिना जीपीएस वाले वाहनों से अनाज की ढुलाई हो रही है. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:01 AM

सरकार के दिशा-निर्देशों का नहीं हुआ पालन

वाहनों को जीपीएस से जोड़ने के बाद उन्हें परिचालन की अनुमति देने की मांग की
दुमका : लोजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह एफसीआइ की सदस्य बबीता झा ने कहा है कि दुमका जिले में बिना जीपीएस वाले वाहनों से अनाज की ढुलाई हो रही है. पहले ही सरकार कह चुकी है कि अनाज ले जाने वाले वाहनों को जीपीएस से जोड़ने के बाद उन्हें परिचालन की अनुमति प्रदान की जाय लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. बिना जीपीएस के टेंडर कर दिया गया है.
उन्होंने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोदाम में कोई भी चीज सुरक्षित नहीं है. सदर प्रखंड के गोदाम का जायजा उन्होंने लिया, तो पाया कि यहां के गोदाम की स्थिति अत्यंत खराब है. जर्जर भवन में बारिश का पानी अंदर आता है. रखरखाव भी ठीक नहीं है. चीनी जहर बनती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version