गरीबों को बनायेंगे ताकतवर, तभी राज्य होगा समृद्धिशाली : रघुवर

दुमका में पंचायत स्वयंसेवकों के प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित सिर्फ नौकरशाह के भरोसे िवकास संभव नहीं : सीएम दुमका : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में 15.90 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. संतालपरगना के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

दुमका में पंचायत स्वयंसेवकों के प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित

सिर्फ नौकरशाह के भरोसे िवकास संभव नहीं : सीएम
दुमका : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में 15.90 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. संतालपरगना के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत स्वयंसेवकों को उन्होंने सम्मानित भी किया तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरित की. सीएम ने कहा कि आजादी के इतनें सालों में भी संताल परगना में गरीबी-पिछड़ेपन तथा आदिवासियों-दलितों के नाम पर केवल राजनीति ही होती रही,
विकास नहीं हुआ. केवल मतपेटियां भरने के लिए मुद‍्दे बनाये गये. झंडे ढुलवाये गये. विकास के जरिये इस क्षेत्र में खुशहाली लाने तथा बदहाली दूर करने के लिए उनकी सरकार व्यवस्था को बदल रही है. पंचायत स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि केवल नौकरशाह के भरोसे राज्य का विकास दूर नहीं हो सकता. मुखिया
के नेतृत्व में पंचायत स्वयंसेवक गांवों का कायाकल्प करें. राज्य में बड़ा सामर्थ्य है.
गरीबों को बनायेंगे…
विकसित राज्यों की श्रेणी में नहीं हम विकसित राष्ट्रों की तुलना में आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयंसेवक ईमानदारी से सेवा करें, तो अपने गांव के एक-एक घर में हम समृद्धि ला सकते हैं. गरीबों को हम ताकतवर बनायेंगे, तभी राज्य समृद्धशाली होगा. झारखंड का सपना पूरा होगा.
कार्यक्रम में तीन मंत्री समेत कई अधिकारी थे मौजूद : मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा इन दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी, श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, अपर मुख्य सचिव (वित्त) अमित खरे, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन तथा राज्य विद्युत वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार, आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, डीआइजी अखिलेश झा,दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा, देवघर के अरवा राजकमल, साहिबगंज के ए मुथुकुमार, गोड‍्डा के भुवनेश प्रताप सिंह आदि भी मौजूद थें.
पंचायत स्वयंसेवक हुए सम्मािनत
सीएम के तेवर…
पंचायत स्वयंसेवकों से कहा: ई नौकरी नहीं है भैया, मानदेय चाहिए तो आज ही छोड़ें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा: सरकार की सबसे ज्यादा छवि खराब होती है तो वह है ब्लॉक, अंचल और थाने में. इन जगहों पर महात्मा गांधी का फोटो (पैसा) जब तक देखते नहीं, तब तक काम नहीं करते. मैं खुद भुक्तभोगी हूं, मैं भी आपलोगों की तरह ही जिंदगी जी कर आया हूं. इसी चीज को दूर करने के लिए पंचायत में स्वयंसेवकों की व्यवस्था की गयी है. जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ायी गयी है. ताकि बार-बार प्रखंड-अंचल कार्यालय जाने की जरूरत न पड़े. ऐसी व्यवस्था जो बिचौलिया पैदा करते हैं, उसे हम खत्म करते जा रहे हैं. पंचायत स्वयंसेवकों से कहा कि मानदेय मांगने वाले ये जान ले कि यह नौकरी नहीं है. स्वेच्छा से पंचायत की सेवा करनी है तो उनका स्वागत है. मानदेय चाहिए तो वे आज ही छोड़कर चले जायें. दो टूक कहा: नौकरी सोचकर आये हो तो आज ही चले जाओ. राज्य के प्रति उत्तरदायित्व निभाएं. सेवा करें. बहुत आशीर्वाद मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >