ट्रक व जाइलो की टक्कर में एक घायल
काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर ट्रक ने जाइलो को टक्कर मार दी, जिसमें जाइलो सवार एक घायल हो गया. घटना बुधवार को काठीकुंड थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा गांव के पास सुबह छह बजे की है. जानकारी के मुताबिक पाकुड़ के हिरणपुर निवासी आसन जफर अपने चारपहिया वाहन से किसी काम के सिलसिले में आसनसोल […]
काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर ट्रक ने जाइलो को टक्कर मार दी, जिसमें जाइलो सवार एक घायल हो गया. घटना बुधवार को काठीकुंड थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा गांव के पास सुबह छह बजे की है. जानकारी के मुताबिक पाकुड़ के हिरणपुर निवासी आसन जफर अपने चारपहिया वाहन से किसी काम के सिलसिले में आसनसोल जा रहे थे.
क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से जबदश्त टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से गाड़ी पलट गयी और जाइलो के चारों चक्के ऊपर हो गये. घटना में जफर के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आयी है. वहीं चालक सही सलामत है. रिंचि अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल जफर को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद भाग रहे चालक को ट्रक समेत काठीकुंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.