सड़क हादसे में एएनएम सहित दो की मौत

दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया के पास एक हाइवा की चपेट में आ जाने से स्कूटी सवार एक एएनएम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके फुआ की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, एएनएम सोहागिनी किस्कू सरायदाहा-पोखरिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 5:30 AM

दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया के पास एक हाइवा की चपेट में आ जाने से स्कूटी सवार एक एएनएम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके फुआ की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, एएनएम सोहागिनी किस्कू सरायदाहा-पोखरिया की रहने वाली थी और स्कूटी में अपनी फुआ छुतुरमुनी किस्कू और एक बच्चे को लेकर हथियापाथर दुमका आ रही थी.

वह हथियापाथर स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित थी. बताया जा रहा है कि एक हाइवा ने उसकी स्कूटी में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वह गिर कर काफी चोटिल हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा भी सदर अस्पताल पहुंचे.

सड़क हादसे में…
किया प्रदर्शन, कहा: अनावश्यक दबाव बना रही सरकार
इस घटना से उग्र एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. संघ की जिला अध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि अनुबंध पर एएनएम के रुप में काम करने वाली सोहागिनी दस साल से सेवा दे रही थी. सरकार उसके परिजन को सरकारी नौकरी व दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी एएनएम मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के द्वारा निर्गत पत्र के दवाब में है तथा चिह्नितकरण से स्वयं को प्रताड़ित महसूस कर रही है. निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति का दवाब अमानवीय है.

Next Article

Exit mobile version