जागरूक हो योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रखंड सभागार जरमुंडी में प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक बादल पत्रलेख एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. बादल ने चिकित्सा लाभ हेतु 33 लाभुकों के बीच 3-3 हजार रुपये का चेक कुल […]
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रखंड सभागार जरमुंडी में प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक बादल पत्रलेख एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बादल ने चिकित्सा लाभ हेतु 33 लाभुकों के बीच 3-3 हजार रुपये का चेक कुल 99 हजार रुपये की राशि वितरण किया. अवसर पर विधायक ने कहा कि लोग जागरूक बनकर ही सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकार का प्रयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इलाज के अभाव में गरीब की मौत हो जाती है. जानकारी के बिना सरकार की योजनाओं का लाभ उस तक नहीं पहुंच सकता है.