7015 रुपये मानदेय पर माने सफाईकर्मी बनी सहमति

दुमका : झारखंड लॉकल बॉडिज इम्पलोइज फेडरेशन और दुमका नगर परिषद‍ के बीच शनिवार को हुई वार्ता के बाद अनुबंध पर कार्यरत सफाईकर्मियों का 18 दिनों से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गयी. अनुबंध सफाईकर्मियों, दैनिक सफाईकर्मियों एवं ट्रैक्टर चालकों की ओर से वार्ता कर रहे फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:49 AM

दुमका : झारखंड लॉकल बॉडिज इम्पलोइज फेडरेशन और दुमका नगर परिषद‍ के बीच शनिवार को हुई वार्ता के बाद अनुबंध पर कार्यरत सफाईकर्मियों का 18 दिनों से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गयी. अनुबंध सफाईकर्मियों, दैनिक सफाईकर्मियों एवं ट्रैक्टर चालकों की ओर से वार्ता कर रहे फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम राशि के रूप में 7015 रुपये के भुगतान की पेशकश को मान लिया है.

वहीं नियमित सफाईकर्मियों के 1989 से 1995 तक के भविष्य निधि का बकाया राशि उसके खाते में भेजे जाने की मांग पर कार्यालय से पता कर इस विषय में निर्णय लिए जाने, सरकार के निर्णय के आलोक में दो बार हाजिरी बनाने, सफाई कर्मियों को ड्रेस, जूता, सफाई कीट एवं शवों के निष्पादन के लिए आवश्यक संसाधन व सुरक्षा मुहैया कराने पर भी सहमति जतायी गयी. बताया गया कि इन विषयों को लेकर निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. सेवानिवृत्त सफाईकर्मियों के बकाये का भुगतान करने,

एनजीओ से सफाई कार्य बंद कराने व किये गये भुगतान की जांच कराने की मांग पर आवश्यकतानुसार निर्णय लिये जाने की बात कही गयी. अनुबंधकर्मियों व दैनिक वेतनभागियों का जीपीएफ काटे जाने की भी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. लिखित वार्ता के बाद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने जूस पिलाकर सफाईकर्मियों का आंदोलन समाप्त कराया. वार्ता में कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, पार्षद महेश राम चंद्रवंशी, अरबी खातुन तथा हड़ताली सफाईकर्मी शामिल थे.

जूस पिलाकर सफाईकर्मियों का आंदोलन कराया गया समाप्त
सफाईकर्मियों को बनानी ही होगी बायोमीट्रिक से दो बार अपनी हाजिरी
अनुबंधकर्मियों व दैनिक वेतनभागियों का जीपीएफ काटे जाने की भी मांग पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

Next Article

Exit mobile version