भाजपा नेत्री के बोलेरो की चपेट में आकर एक की मौत
अंबाडीहा का रहने वाला है व्यक्ति मुंह व सिर में गंभीर चोट बनी मौत की वजह गोपीकांदर : दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के निकट शनिवार शाम सात बजे के […]
अंबाडीहा का रहने वाला है व्यक्ति
मुंह व सिर में गंभीर चोट बनी मौत की वजह
गोपीकांदर : दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के निकट शनिवार शाम सात बजे के आसपास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवक अपनी हीरो पेशन बाइक से दुर्गापुर साप्ताहिक हाट से बाजार करके वापस अपना घर लौट रहा था. क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जेएच 15एम 5164 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना में युवक के मुंह और सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे काफी खून बह गया था.
इस जबरदस्त टक्कर में बाइक का अगला पहिया टूटकर दूर गिरा हुआ था और सामने का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं बोलेरो का सामने का टायर भी फट गया था. बोलेरो पर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष का प्लेट लगा हुआ है. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी. उसी में से किसी व्यक्ति ने उसकी शिनाख्त मुन्ना 40 वर्ष के रूप में की. मृत युवक अम्बडीहा का रहने वाला था. उसकी शादी मूसना में हुई थी. वह ससुराल में ही रहता था.