!!आनंद जायसवाल !!
Advertisement
दुमका : मोटर मैकेनिक का बेटा गुंजन स्टेट टॉपर, मैट्रिक में 95.8 प्रतिशत मार्क्स
!!आनंद जायसवाल !! उपराजधानी दुमका के दुधानी में मोटर मैकेनिक की दुकान चलाने वाले प्रदीप कुमार पाल और गृहिणी दिप्ती पाल के बेटे गुंजन पाल को माध्यमिक परीक्षा में 479 अंक प्राप्त हुए है. 95.8 प्रतिशत अंक लाकर वह स्टेट टॉपर बना है. गुंजन प्लस टू जिला स्कूल का छात्र है. उसने अपनी सफलता का […]
उपराजधानी दुमका के दुधानी में मोटर मैकेनिक की दुकान चलाने वाले प्रदीप कुमार पाल और गृहिणी दिप्ती पाल के बेटे गुंजन पाल को माध्यमिक परीक्षा में 479 अंक प्राप्त हुए है. 95.8 प्रतिशत अंक लाकर वह स्टेट टॉपर बना है. गुंजन प्लस टू जिला स्कूल का छात्र है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. गुंजन को सभी छह विषयों में ए-प्लस ग्रेड हासिल हुए हैं. गणित में उसे पूरे 100 अंक मिले हैं. जबकि इंफोर्मेशन टेक्नालोजी में उसे 94, अंग्रेजी में 94, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 93 तथा हिंदी में 87 अंक प्राप्त हुए हैं.
साइंस लेकर करेगा आगे पढ़ाई
मूल रुप से रानीबहाल का रहने वाला गुंजन का परिवार इन दिनों ग्रांट ईस्टेट में रहता है. उसने बताया कि वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए किसी दूसरे शहर का रुख नहीं करेगा, बल्कि इसी शहर में और इसी स्कूल से वह ग्यारहवी-बारहवीं की पढ़ाई विज्ञान संकाय में गणित विषय के साथ करेगा.
सरकारी स्कूल में भी होती है अच्छी पढ़ाई
गुंजन ने बताया कि यह भ्रम मिटना चाहिए कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होती और यहां के बच्चे अच्छा नहीं कर सकते. मेरा मानना है कि सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होती है और शिक्षक भी बहुत अच्छे होते हैं. शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा लगन-मेहनत से मुझे यह सफलता मिली है.
प्राचार्य ने जतायी खुशी
प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 1864 में स्थापित यह विद्यालय अपने खोये हुए गौरव को वापस हासिल करने में लगा है. गुंजन को मिली उपलब्धि इस बात का द्योतक है कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बदला है और प्रत्येक शिक्षक छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दे रहे हैं. आनेवाले समय में यह विद्यालय और बेहतर करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement